पटना ( बिहार ) – बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस द्वारा ईडी कार्यालय पर प्रदर्शन किए जाने के सवाल पर कहा कि अगर वह दोषी नहीं हैं तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। लोग प्रदर्शन कर काम को प्रभावित कर सकते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। चिराग पासवान ने महागठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि वो लोग आपसी विवाद सुलझा लें यही बहुत बड़ी बात होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के द्वारा नीतीश कुमार के ही सीएम बनने की बात पर उन्होंने कहा कि यह चर्चा का विषय नहीं है। विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। उन्होंने पशुपति पारस के द्वारा एनडीए छोड़ने के बयान पर कहा कि वह एनडीए में थे ही कब? बिहार विधानसभा में जीतन राम मांझी द्वारा 40 सीट मांगने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन सार्वजनिक मंच पर ऐसी बातें नहीं रखनी चाहिए।
#CHIRAGPASWAN #BIHAR #PATNA #LJPR #CONGRESS #ED #RAHULGANDHI