¡Sorpréndeme!

कैसे टूटी अफसरों की नींद...जब चली गई बेकसूर मासूम की जान, see what the whole matter is

2025-04-16 20 Dailymotion

रायपुर शहर के गड्ढे में एक मासूम की जान जाने के बाद निगम प्रशासन अब हर स्तर पर वह काम करा रहा, जिसे पहले ही करा लेना था। लेकिन, अफसोस ये कि निगम के जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटी। आखिरकार शहर में कई जगह बीच सडक़ों या किनारे जहां मौत के खुले गड्ढे हैं, उसे अभियान चलाकर ढकना शुरू किया है।