Hindi News:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ संपत्तियों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश कर रही है। ममता ने कहा कि वक्फ बोर्ड मुसलमानों की संपत्ति की रक्षा और समाज सेवा के लिए बना है, लेकिन केंद्र सरकार इसे राजनीति का मुद्दा बना रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा सरकार धार्मिक ध्रुवीकरण की नीति के तहत वक्फ की संपत्तियों में हस्तक्षेप कर रही है। ममता ने जनता से एकजुट होकर इसका विरोध करने की अपील की और कहा कि वे अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर आवाज उठाती रहेंगी।