¡Sorpréndeme!

Housing Sales in India: भारत में 4 करोड़ से महंगे घरों की बिक्री में वृद्धि

2025-04-16 60 Dailymotion

नई दिल्ली: भारत में लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। देश के टॉप के सात शहरों में महंगे और लग्जरी मकानों की बिक्री में इजाफा हुआ है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान इन शहरों में सालाना आधार पर लग्जरी घरों की बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट सीबीआरई साउथ एशिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत वाले 1,930 लग्जरी घरों की बिक्री हुई है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 1,510 महंगे मकान बिके थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर ने लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के मुताबिक लगभग आधे महंगे मकान यानी 950 लग्जरी हाउस अकेले दिल्ली-एनसीआर में बिके हैं और पिछले वर्ष की तुलना में दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी मकानों की बिक्री 49% बढ़ी है।

#HousingSales #Salesofluxuryhousesincreased #Delhi-NCR #Mumbai #Bangalore #ModiGovernment #PMNarendraModi #Increaseinsalesofexpensivehouses #India #NewDelhi