बिहार महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर असमंजस की स्थिति है। जहां एक ओर राजद नेता मृतुंजय तिवारी ने तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा बताया, वहीं कांग्रेस नेता मदन मोहन झा ने कहा कि अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है। तिवारी ने कहा, 'तेजस्वी जी बिहार की 14 करोड़ जनता की पसंद हैं। जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री मान लिया है।' उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है और सब मिलकर फैसला लेंगे।