DUSU President Ronak Khatri : दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री और कुछ छात्रों ने प्राचार्य कक्ष में गोबर फेंक कर अनोखे तरीके से विरोध जताया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन अनियमितताओं को नज़रअंदाज़ कर रहा है और छात्रों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। इस घटना से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
#RaunakKhatri #DUSUProtest #LakshmibaiCollege #DUProtest #CowDungProtest #StudentRights #DelhiUniversity
~PR.115~ED.388~HT.336~