¡Sorpréndeme!

iPhone Manufacturing में भारत की लंबी छलांग, हर 5 में से एक आईफोन Make in India

2025-04-16 5 Dailymotion

नई दिल्ली: भारत iPhone मैन्युफैक्चरिंग के नए ग्लोबल हब के रूप में उभर रहा है। ऐप्पल कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में भारत में 22 अरब डॉलर से अधिक यानी 1.8 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के iPhone का निर्माण किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में बिकने वाले हर पांच iPhone में से एक मेक इन इंडिया होता है। यानी दुनिया के 20 प्रतिशत iPhone भारत में बनते हैं और यहीं से निर्यात होते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में भारत में iPhone निर्माण में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। भारत iPhone मैन्युफैक्चरिंग में चीन को कड़ी टक्कर दे रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐप्पल कंपनी अब चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है और इसलिए भारत में ज्यादा iPhone बना रही है। इसके अलावा, जिस प्रकार से अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध चल रहा है, ऐसे में आने वाले दिनों में भारत में iPhone उत्पादन और गति पकड़ेगा।

#iPhone #iPhoneManufacturing #Apple #India #China #MakeinIndiaiPhone #ManufacturingHub #IndiacompetingwithChina