¡Sorpréndeme!

Supreme Court: वक्फ कानून को लेकर क्यों हो रही ‘सुप्रीम’ सुनवाई, जानिए पूरी डिटेल

2025-04-16 3 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज दोपहर 2:00 बजे सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की बेंच इन याचिकाओं पर विचार करेगी। याचिकाओं में इस कानून को संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 25, 26 और 29 का उल्लंघन बताया गया है। सड़कों पर इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं आपको बता दे की कुल मिला के 72 यांचिकाए लिस्ट की गयी है और साथ हे में 7 राज्यों ने सदामार्थं में अपील किया है - मध्यप्रदेश , राजस्थान , महाराष्ट्र , हरियाणा , उत्तराखंड , असम , छत्तिश्गढ़ और कुछ आदिवासी संगठनों ने नए वक्फ कानून का समर्थन किया है