दिल्ली – बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भारत में हो रहे हैं आर्थिक और तकनीकी विकास को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में आर्थिक विकास और टेक्नोलॉजी के मामले में देश ने तरक्की की है। सोलर फील्ड, स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत ने लंबी छलांग लगाई । ये दर्शाता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ऊंचाई तक पहुंचा । एक समय में कांग्रेस के लोग डिजिटल पेमेंट पर सवाल खड़ा किया करते थे लेकिन आज भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन के मामले में दुनिया का नंबर 1 देश हैं। एक दौर था कि जब हमारे पीएम जाते थे विदेश तो कहते थे कि हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है। आज विदेश की यूनिवर्सिटी ये रिसर्च कर रही है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कैसे आया। इससे दिखाई पड़ता है कि विश्व के बड़े देश भारत का लोहा मान रहे हैं।
#BJP #CONGRESS #NATIONALHERALD #SUDHANSHUTRIVEDI #PMMODI #DIGITALPAYMENT #UPI