¡Sorpréndeme!

Sudhanshu Trivedi ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर Congress को घेरा

2025-04-16 140 Dailymotion

दिल्ली – बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने पर कहा कि ये पूरी तरह से टेक्निकल मामला है। कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड को लेकर किए जाने वाले दावे पर हमला बोलते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड केस की शुरूआत जनहित याचिका के द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में अक्टूबर 2013 में हुई थी यानि ये मामला दर्ज तब हुआ था जब मोदी जी की सरकार आई भी नहीं थी इसलिए कांग्रेस पार्टी का इस पर राजनीति करने का कोई आधार नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड भारत के इतिहास का एक विचित्र मामला है जिसमें एक ऐसी कंपनी 90 करोड़ की देनदारी में बिक गई जिसके पास हजारों करोड़ की संपत्ति थी। नेशनल हेराल्ड में 76% हिस्सेदारी सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास है। कांग्रेस का दावा है कि उसकी नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज अखबारों में उसकी आस्था है। कांग्रेस का इन अखबारों से नहीं बल्कि उसकी संपत्तियों से था इसलिए कांग्रेस के दावे बहुत खोखले, आधारहीन, दुर्भावना से प्रेरित और जांच की प्रकिया को प्रभावित करने वाले दिखाई देते हैं।

#BJP #CONGRESS #NATIONALHERALD #SUDHANSHUTRIVEDI #PMMODI