नासिक के काठे गली क्षेत्र में बीती रात जमकर हंगामा हुआ जब नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ अवैध घोषित सातपीर दरगाह को हटाने पहुंची। आधी रात को शुरू किए गए इस अभियान के दौरान जैसे ही दरगाह को हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, वहां अचानक बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। विरोध कर रही भीड़ ने नगर निगम की टीम और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल भी हुए हैं। प्रशासन ने हालात पर नियंत्रण पा लिया है लेकिन क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मामले की जांच जारी है।