राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में अब मौसम साफ है और तीखी सूर्य की किरणों से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। आज सवेरे से ही जयपुर में निकली कड़ाके की धूप से सुबह से ही लोग परेशान होने लगे। दिन में पारा चढ़ने से गर्मी के तेवर और तीखे होंगे। प्रदेश की बात करें तो लगभग सभी जिलों में सूर्य के तेवर तीखे हैं और जिलों में तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। बाड़मेर औ जैसलमेर जिलों में तो पारा 44 डिग्री के आसपास चल रहा है।