नई दिल्ली: भारतीय रेल यानी देश की जीवन रेखा। रोजाना देश के करोड़ों नागरिकों के सुगम और आरामदायक सफर का पर्याय बन चुकी भारतीय रेल का आज स्थापना दिवस है। आज से 172 साल पहले 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे स्टेशन के बीच देश की पहली यात्री ट्रेन चलाई गई थी। भारतीय रेल तब से लेकर अब तक प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। कभी भाप के इंजन से शुरू हुआ भारतीय रेल का सफर विभिन्न पड़ावों से गुजरता हुआ आज मेक इन इंडिया अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन तक पहुंच चुका है और इसमें बहुत जल्द बुलेट ट्रेन की कामयाबी भी जुड़ने वाली है। इस अवसर पर एक नजर डालते हैं रेलवे की अहम उपलब्धियों पर एक नजर।
#Railways #IndianRailways #RailwayInfrastructure #172yearsofRailwayEstablishment #ModiGovernment #PrimeMinisterNarendraModi #RailwayMinistry #CentralGovernment