¡Sorpréndeme!

सोनिया-राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट पर सिंहदेव बोले- कुंठित मानसिकता से भरी भाजपा

2025-04-15 18,186 Dailymotion

National Herald Case: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस में 15 अप्रैल को चार्जशीट दायर की है। इस पर कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई और चार्जशीट (Chargesheet) दायर करने की जितनी निंदा की जाए कम है। गांधी परिवार ने सदा देशहित में कार्य किए हैं। कुंठित मानसिकता से भरी भाजपा (BJP) गांधी परिवार के त्याग, संघर्ष और ईमानदारी को दरकिनार कर उनके खिलाफ झूठे षडयंत्र रच रही है।