कोटपूतली में मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक ड्रामा देखने को मिला। कोटपूतली में मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर जिला प्रशासन को दो घंटे तक कार्यालय में ही बंद कर दिया। इस दौरान जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी कार्यालय परिसर से बाहर नहीं निकल सके।