¡Sorpréndeme!

फ्लाईओवर ही नहीं बस स्टॉप भी गलत जगह बना दिए थे

2025-04-15 63 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. एनएचआई ने जब 2008 में जयपुर - आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का फोरलेन निर्माण किया था, तब न केवल फ्लाईओवरों का गलत स्थानों पर निर्माण करा दिया था, बल्कि इस हाइवे पर जितने भी बस स्टॉप बनाए, वे भी सभी गलत स्थानों पर बना दिए जो आज 18 साल बाद भी कोई काम नहीं आ रहे हैं। एनएचआई की तकनीकी खामी मानी जाए या फिर उस वक्त का राजनीतिक दबाव। एनएचआई ने हाइवे पर मुख्य कस्बों को जोड़ने के लिए वहां पर जितने भी बस स्टॉप बनाए, उन पर ना तो आज भी कोई रोडवेज या लोक परिवहन की बसें रूक कर सवारियों को चढ़ाती - उतारती है, यही कारण है कि आज भी ये बस स्टॉप हाइवे पर मात्र छायाचित्र के रूप में खड़े हैं।