लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में बीती रात अचानक आग लग गई। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी आग से 200 से ज्यादा मरीजों की जान खतरे में पड़ गई। फायर ब्रिगेड और मेडिकल स्टाफ की तत्परता से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सीएम योगी ने अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ली। डेप्युटी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंचे। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। इस घटना पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है।