राजा की आएगी बारात जैसी कई फिल्मों के निर्माता सलीम अख्तर का पिछले दिनों निधन हो गया था। राजा की आएगी बारात से सलीम अख्तर ने ही रानी मुखर्जी को पहला ब्रेक दिया था। हाल ही में सलीम अख्तर के प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। #salimakhtar #mukeshrishi #jackieshroff