पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई हिंसा के पीछे बांग्लादेशी आतंकी संगठनों का हाथ होने की आशंका जताई गई है। जांच एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्ट में अंसारुल बांग्लादेश (ABT) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के स्लीपर सेल्स की भूमिका का खुलासा हुआ है। इन संगठनों ने कथित तौर पर मुर्शिदाबाद जैसे सीमावर्ती इलाकों में युवाओं को भड़काया। बांग्लादेश की नई सरकार द्वारा इन संगठनों पर से प्रतिबंध हटाए जाने के बाद यह गतिविधियां बढ़ी हैं।