अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। इस संबंध में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल जांच कर रहा है और अभी सर्च ऑपरेशन भी जारी है
। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के करीब 10-15 जिलों के डीएम को भी इसी तरह के ईमेल मिले हैं, जिनमें कलेक्टोरेट परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये ईमेल तमिलनाडु से भेजे गए हैं।