लखनऊ, यूपी: समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज के हिंदू देवी देवताओं और मंदिरों को लेकर दिए विवादित बयान पर पलटवार करते हुए यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि इनके जो पाक स्थान जो अल्लाह के नाम का स्थान पाकिस्तान बना जो शरीयत पसंद थे वो पाकिस्तान चले गए जिसे भारत पसंद था वो भारत में रह गया। आज पाकिस्तान वाले क्यों कह रहे हैं कि उन्हें भारत की संस्कृति पसंद है। यही जो बयानबाजी वाले लोग हैं यही देश की अर्थव्यवस्था को लुटवाने लोग हैं। रामजीलाल सुमन के बयान पर कहा कि एक आजम खान थे जिन्होंने कहा था बहू बेटियों को पेट्रोल से जला देना चाहिए, उनके बयानों के बाद सपा हाफ हो गई ऐसे बयान देंगे तो सपा साफ हो जाएगी। अखिलेश यादव को अपने सलाहकार बदलने चाहिए।
#IndrajitSaroj #SanjayNishad #ControversialStatement #SPvsBJP #HinduTemples #ReligiousPolitics #AkhileshYadav #RamjeelalSuman