¡Sorpréndeme!

शक था कि तांत्रिक झाड़-फूक कर परिवार को कर देता है बीमार, इसलिए कर दी हत्या

2025-04-15 81 Dailymotion

थाना इनायत नगर के डोभियारा में हुई तांत्रिक राजबहादुर यादव उर्फ बेचनदास की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में प्रयुक्त बांके को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी रोहित चौरसिया पुत्र हृदयराम मृतक का पड़ोसी था। उसे पुलिस ने हल्लाद्वारिका मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। घटना के उपरान्त आरोपी ने अपने कपड़ों से खून साफ किया तथा उसे घर में छिपा दिया।