पटना ( बिहार ) - दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और तेजस्वी यादव की मुलाकात को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चुनावी वर्ष है तो औपचारिक मुलाकातें होते रहती हैं। सबको पता है कि महागठबंधन मजबूत है और बिहार में मजबूती से विजयी होने जा रहा है। महागठबंधन में सब ऑल इज वेल है। कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं है। मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव जी हैं महागठबंधन में, इसमें भी किसी को कोई कंफ्यूजन नहीं है लेकिन हरियाणा के सीएम ने बीजेपी का सीक्रेट प्लान लीक कर दिया है लेकिन कोई भी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व खंडन नहीं कर रहा है। चुनाव तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा लेकिन चुनाव बाद नीतीश कुमार की हालत एकनाथ शिंदे जैसी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में हमारे दिल मिले हुए हैं।
#RJD #CONGRESS #TEJASHWIYADAV #MALLIKARJUNKHARGE #NDA #MAHAGATHBANDHAN #NITISHKUMAR #NDA