दिल्ली में कांग्रेस और आरजेडी नेताओं की बैठक की जाएगी जिसमें बिहार के सीट बंटवारे के ऊपर चर्चा की जाएगी । तेजस्वी यादव ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही और 17 अप्रैल को बिहार में सभी गठबंधन सहयोगियों के साथ अगली बैठक भी की जाएगी । उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए की सरकार बिहार में नहीं बनेगी। जेडीयू ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करे के दिखाए ।