¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में दिन में तीखी गर्मी का दौर, सुबह-शाम हल्की ठंडक

2025-04-15 979 Dailymotion

प​श्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब जयपुर के मौसम में गर्माहट बढ़ रही है। इससे लोगों को तेज गर्मी का अहसास हो रहा है। आज सवेरे गुलाबी नगर में मौसम साफ रहा और तेज धूप ​खिली। इस कारण लोगों को सवेरे से गर्मी का अहसास हुआ। वहीं दिन में पारा चढ़ने के साथ ही तीखी गर्मी का अहसास लोगों को होगा। दिन में पड़ रही तीखी गर्मी का असर अब राजधानी की सड़कों पर दिखने लगा है और दिन में लोगों की आवाजाही कम होने लगी है।