वक्फ कानून के नाम पर जारी हिसा संयोग है या कोई प्रयोग..क्योंकि इस प्रदेश में दंगे का एक जैसा पैटर्न दिख रहा है.. पहले सबसे नई तस्वीर देखिए..जो कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना जिले से आई है..यहां सोनपुर इलाके में दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ी जला दी..एक साथ कई बाइकों में आग लगा दी..ठीक ऐसी ही घटनाएं इससे पहले दो-दो बार मुर्शिदाबाद में हो चुकी हैं..ठीक इसी पैटर्न पर पुलिस की गाड़ियां जलाई गईं..बाइकें फूंक दी गईं..पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार एलान किया है कि वो अपने राज्य में वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगी..उनके इन बयानों को बीजेपी हिंसा की चिंगारी सुलगाने वाला बता रही है..अब तो उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है...ऐसे में सवाल ये कि क्या सीएम ममता के बयान की वजह से ही पश्चिम बंगाल में हिंसा करने वालों के हौसले बुलंद हैं ।