¡Sorpréndeme!

Nitish Kumar को धोखा देकर Samrat Choudhary को मौका देने की तैयारी में BJP ?

2025-04-14 6 Dailymotion

बिहार का चुनाव... इस बार सिर्फ सत्ता का नहीं... ये जातियों की नई पॉलिटिक्स का मैदान बनता जा रहा है... और अब एक हरियाणा से आई खबर ने... बिहार की सियासत में हलचल ला दी है...गुरुग्राम में रविवार को एक बैठक हुई... बैठक बीजेपी से जुड़े जातीय समूह की थी... मंच पर कौन-कौन थे? हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लेकिन इस पूरे प्रोग्राम की सबसे बड़ी हेडलाइन...नायब सिंह सैनी का बयान बना।बिहार का चुनाव... इस बार सिर्फ सत्ता का नहीं... ये जातियों की नई पॉलिटिक्स का मैदान बनता जा रहा है... और अब एक हरियाणा से आई खबर ने... बिहार की सियासत में हलचल ला दी है...गुरुग्राम में रविवार को एक बैठक हुई... बैठक बीजेपी से जुड़े जातीय समूह की थी... मंच पर कौन-कौन थे? हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लेकिन इस पूरे प्रोग्राम की सबसे बड़ी हेडलाइन...नायब सिंह सैनी का बयान बना।