¡Sorpréndeme!

हिन्दुओं के जुलूस को निशाना जानबूझकर बनाया जा रहा है, झारखंड में फिर तनाव

2025-04-14 7 Dailymotion

भारत में पिछले कुछ दिनों से कई जगह से हिंसा और तनाव की खबरें सामने आ रही हैं.. चाहे वो पश्चिम बंगाल का मुर्शीदाबाद हो, उत्तर प्रदेश का संभल हो, मध्य प्रदेश का गुनाह... या अब झारखण्ड का हज़ारीबाग़ हो... इस तरह के वाक्य अब सवाल उठाने लगे हैं... बात करते हैं झारखंड के हज़ारीबाग़ की.. झारखंड में एक बार फिर दो समुदायों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. राज्य के हजारीबाग में रविवार 13 अप्रैल की रात तनाव फैल गया. ये तनाव तब शुरू हुआ, जब यज्ञ की समाप्ति पर निकाले जा रहे मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. घटना रात करीब 8 बजे मस्जिद के पास हुई, जब जुलूस गुजर रहा था.