अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल में गर्मी से राहत के लिए सभी नॉन एसी वार्डों में 70 एयर कूलर लगाए गए हैं। इससे मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी। वार्डों में कूलर इस प्रकार लगाए गए हैं कि सभी मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि इस व्यवस्था से वार्ड में आरामदायक और स्वच्छ वातावरण तो रहेगा ही साथ ही गर्मी के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को भी रोका जा सकेगा।