¡Sorpréndeme!

PM Modi के एक कॉल से चोकसी गिरफ्तार, PNB बैंक के साथ किया था सबसे बड़ा घोटाला

2025-04-14 5 Dailymotion

पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह भारत से भाग गया था, लेकिन अब बेल्जियम में पकड़ा गया है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई और ईडी की अपील पर बेल्जियम पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया... चलिए आपको इस वीडियो में बताते हैं आखिर कैसे मेहुल चौकसी पकड़ा गया और क्या उसे भारत लाना आसान होगा?मेहुल चोकसी हीरा कारोबारी है और 'गीतांजलि ग्रुप' नाम की कंपनी का मालिक है. उसने 2011 से PNB को लोन के नाम पर धोखा देना शुरू किया था, लेकिन इस घोटाले का खुलासा 2018 में हुआ. इसके बाद वह देश छोड़कर भाग गया था. देश से फरार होने के बाद वह कई सालों तक पकड़ से बचता रहा, लेकिन अब वह खुद ही ऐसे देश में पहुंच गया, जहां से भारत लाना आसान माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि उसे बेल्जियम के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है और अब वह जल्द ही भारतीय एजेंसियों की हिरासत में आ सकता है