बाड़मेर। शहर के एक दंपति ने अनूठे ही अंदाज में बाबा साहेब आंबेडकर जयंती मनाई। दंपती ने जयंती को कुछ अलग अंदाज में मनाने हुए शहर के राजकीय चिकित्सालय में देहदान की घोषणा की। महावीर नगर बाड़मेर निवासी 70 वर्षीय गोवर्धन राम चौहान व धर्मपत्नी अमिया देवी 69 वर्षी अमिया ने देहदान का संकल्प पत्र डॉ. दिनेश परमार आचार्य को सौंपा।
देहदान की घोषणा का संकल्प पडत्र सौंपते हुए गोवर्धन राम चौहान ने कहा है कि शिक्षा व जागरूकता के अभाव में लोग देहदान करने से घबराते है। ऐसे में बाड़मेर मेडिकल में भावी चिकित्सकों के प्रैक्टिस में बाधाएं आती है।