पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वक्फ कानून के खिलाफ विरोध तो देश के कई हिस्सों में हो रहे हैं, लेकिन बंगाल में यह विरोध अब हिंसा में तब्दील हो चुका है. मुर्शिदाबाद में अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि लोग अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं. बीजेपी ने इस हिंसा को लेकर ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है – उनका कहना है कि 12 अप्रैल को एक हिंदू पिता-पुत्र की दंगाइयों ने बेरहमी से हत्या कर दी. स्थिति इतनी भयावह हो गई कि कोलकाता हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा. मुर्शिदाबाद में हो रहे दंगे के बारे में हम इस वीडियो में बात करने वाले हैं.