उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डॉ. अंबेडकर जयंती पर हरिद्वार में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होना बाबा साहेब के सपनों को साकार करना है। धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान की भावना को जमीनी हकीकत में बदलने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब गरीबों, दलितों, वंचितों और शोषितों को समानता का अधिकार मिल रहा है।