¡Sorpréndeme!

Sonu Kakkar Breaks Ties With Siblings Neha Kakkar And Tony Kakkar, Later Deletes Post

2025-04-14 6 Dailymotion

हाल ही में Bollywood की जानी-मानी Singer Sonu Kakkar ने अपने Social Media पर एक post किया जिसमें Sonu Kakkar ने लिखा था की वह अपने भाई Tony Kakkar और बहन Neha Kakkar से सारे रिश्ते खत्म करती हैं. लेकिन फिर कुछ time के बाद ही उन्होंने यह Post Delete भी कर दिया है. इससे पहले तो Tony Kakkar और बहन Neha Kakkar के Fans नाखुश थे लेकिन Post Delete होने  के बाद Sonu Kakkar को Trollers ने trol करते हुए कहा की यह Publicity Stunt हैं. आपको बता दें की Tony Kakkar की Birthday Party में भी Sonu Kakkar शामिल नहीं हुई थी और ना ही उन्होंने कोई Post कर Tony Kakkar को Birthday Wish किया था. आपका क्या लगता है यह एक publicity stunt है या इसमें कोई सच्चाई है ?