26/11 मुंबई हमले के 16 साल बाद तहव्वुर हुसैन राणा की गिरफ्तारी से नए राज़ सामने आ रहे हैं. NIA ने उसे अमेरिका से भारत बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. सवाल ये है—क्या दाऊद इब्राहिम भी इस आतंकी साजिश में शामिल था? इस वीडियो में जानिए राणा और डेविड हेडली के कनेक्शन से लेकर दुबई मीटिंग्स और डी-कंपनी की भूमिका तक का पूरा सच.