मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी मुंबई के एक फैशन इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने डिजाइनर गाउन पहनकर रैंप वॉक भी किया। मीडिया से बातचीत के दौरान सनी ने बताया कि उन्होंने रिया शर्मा की द्वारा डिजाइन किया हुआ गाउन पहना है जो कि उन्हें काफी पसंद भी आया। गाउन में काफी डिटेलिंग भी की गई है। वहीं, डिजाइनर रिया शर्मा ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि सनी ने उनकी ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया। यह गाउन उन पर बहुत सुंदर लग रहा था।
#SunnyLeone #FashionEvent #MumbaiStyle #RampWalk #DesignerGown #RheaSharma #CelebrityStyle #GlamLook #BollywoodFashion #RedCarpetGlam #FashionShow