मुंबई, महाराष्ट्र: रैम्प वॉक के बाद खुशी ने कहा कि शुरुआत में वह थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने डिज़ाइनर से मुलाकात की, उन्हें आत्मविश्वास मिला और उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर अपना जलवा दिखाया। कलेक्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत खूबसूरत और रॉयल था, जिसे पहनकर वह खुद को एक राजकुमारी जैसा महसूस कर रही थीं। अपने बचपन की फैशन यादों को साझा करते हुए खुशी ने बताया कि वह बचपन में अक्सर अपनी मां की ड्रेस पहनती थीं और आज भी उन्हें वही ड्रेस पहनना बहुत अच्छा लगता है। यह उनके लिए बहुत खास अनुभव रहा।
#KhushiKapoor #RampWalk #ShyamalAndBhumika #FashionShow #DesignerWear #RunwayLook #BollywoodStyle #CoutureFashion #EthnicWear #IndianFashion #GlamLook