हिसार ( हरियाणा ) – आज पीएम मोदी हरियाणा दौरे पर हैं। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के जरिए गरीब मुसलमान और पसमांदा मुसलमानों को उनका हक मिलेगा और यही सच्चा सामाजिक न्याय है। उन्होंने बाबा साहब की जयंती के अवसर पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि आजादी के बाद बाबा साहब से जुड़े स्थान लगातार उपेक्षित ही रहे लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हमने उन सभी स्थानों का विकास किया। पीएम ने कहा कि मुझे कुछ दिन पहले ही दीक्षा भूमि नागपुर जाकर बाबा साहब को नमन करने का अवसर मिला । कांग्रेस के लोग सामाजिक न्याय की बड़ी-बड़ी बाते करते हैं लेकिन हमें ये भी याद रखना है की कांग्रेस ने बाबा साहब को और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया। ये भारत रत्न तब दिया गया जब केंद्र में भाजपा के समर्थन वाली सरकार बनी।
#PMMODI #AMBEDKAR #CONGRESS #BHARATRATNA #RAHULGANDHI #HISAR #HARYANA