हिसार ( हरियाणा ) – पीएम मोदी हरियाणा के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने हिसार में एक सभा को संबोधित करते हुए वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के दिल में मुसलमानों के लिए हमदर्दी है तो क्यों नहीं पार्टी का अध्यक्ष किसी मुसलमान को नहीं बनाते ? संसद में 50% टिकट दे दो, वो जीतकर आएंगे तो अपनी बात रखेंगे लेकिन ये नहीं करना है। इनकी नियत किसी का भी भला करने की कभी नहीं रही। वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन देश में है। इस जमीन से गरीब, बेसहारा लोगों का भला होना चाहिए था। अगर ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मेरे मुसलमान भाइयों को पंक्चर बनाकर जीवन नहीं काटना पड़ता लेकिन इससे सिर्फ मुट्ठीभर भू माफियाओं का भला हुआ है।
#PMMODI, #CONGRESS #HISAR #HARYANA #WAQF #WAQFAMENDMENTACT