मुंबई: रैंप वॉक के बाद आईएएनएस से खास बातचीत में मॉडल शिव ठाकरे ने अपनी रैंप वॉक को लेकर बात की साथ ही उनके लिए फैशन क्या है इसके बारे में उन्होंने बताया । इसके साथ ही खुद को प्रेजेंटेबल बनाने के लिए वो क्या कुछ करते हैं और सोशल मीडिया पर मराठी को लेकर चल रहे विवाद पर उन्होंने अपनी बात रखी ।
#ShivThakare #RampWalk #MumbaiFashionShow #IANSExclusive