हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वक्फ कानून, सामाजिक न्याय और मुस्लिम वोट बैंक के मुद्दों पर कांग्रेस की आलोचना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनके विचारों को खत्म करने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान की अवहेलना की।