बात छत्तीसगढ़ की, जहां के कोरिया से पुलिस ने 92 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है, आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को पिकअप वैन के चेंबर में छिपाया हुआ था, आरोपी घुटने पर बैठा है, दाई तरफ दो और बाई तरफ तीन पुलिस वाले उसे घेरे खड़े हैं और पीछे बरामद किया गांजा दिखाई दे रहा है, इस गांजे को आरोपी ओड़ीसा के संबलपुर से लाया था और बेडन में खपाने की तैयारी में था, लेकिन अपनी मंजिल तक पहुंचा, उससे पहले पुलिस ने इसे जब्त कर लिया, इस गांजे की कीमत 32 लाख से ज्यादा बताई जा रही है, वहीं पकड़े गए आरोपी का नाम दीपेश कुमार साह है, जो पुष्पा फिल्म की स्टाइल में पिकअप के अंदर चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी करता था, लेकिन पुलिस ने जब तलाशी ली तो गाड़ी के पिछले हिस्से में खास तौर पर बनाए गए चेंबर से गांजे के 90 पैकेट्स मिले, आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है एबीपी न्यूज़ आपको रखे आगे.