Murshidabad Violence: मुर्शीदाबाद हिंसा के बाद पलायन, क्या राष्ट्रपति शासन की मांग होगी स्वीकार? मुर्शीदाबाद में हुई हिंसा के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन किया है। मालदा के वैष्णव नगर के एक स्कूल में 500 से ज्यादा हिंदू परिवारों ने शरण ली है। केंद्रीय गृह सचिव ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव से बात कर हालात का जायजा लिया। बीजेपी और कांग्रेस ने ममता सरकार पर आरोप लगाए हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने बाहरी लोगों को हिंसा भड़काने का जिम्मेदार ठहराया है।