¡Sorpréndeme!

UP NEWS: प्रयागारज में बाइक सवार बदमाशों ने कार पर किया बम से हमला, दो लोग घायल

2025-04-14 2 Dailymotion

प्रयागराज में अपराधियों ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। रविवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक चलती कार पर बम से हमला कर दिया। घटना में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात शहर के एक व्यस्त इलाके में हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने अचानक कार के पास आकर बम फेंका और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हमले की इस घटना ने शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।