गुजरात में नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा एजेंसियों ने समुद्री रास्ते से तस्करी की जा रही 300 किलो से अधिक ड्रग्स जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1800 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह कार्रवाई भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के संयुक्त अभियान के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, ड्रग्स एक विदेशी बोट के जरिए तस्करी की जा रही थी, जिसे समुद्र में रोका गया। इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि यह ऑपरेशन नशे के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।