राजधानी जयपुर में एक बार फिर मौसम का मिजाज पलटने लगा है। आज सवेरे कड़ाके की तेज धूप से लोगों को गर्मी महसूस हुई। तापमान चढ़ने से लोगों को गर्मी की चुभन का अहसास हुआ। आज सवेरे से गुलाबी नगर जयपुर में तेज धूप निकलने से लोगों को तीखी का अहसास हुआ। प्रदेश के अन्य जिलों कमोबेश ऐसे ही हाल है। कई जिलों में फिर से पारा 42 डिग्री को पार कर रहा है।