Ambedkar Jayanti: संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती (14 April) के पूर्व दिवस 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब स्थित मरीन ड्राइव से आंबेडकर चौक स्थित बाबासाहेव की प्रतिमा तक जय भीम पदयात्रा निकाली गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने जय भीम पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हृदय से आभार। पीएम मोदी बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्य स्मृतियों को संजो रहे हैं। बता दें कि जय भीम पदयात्रा (Jai Bhim Padyatra) का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग और नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।