वक्फ़ क़ानून को लेकर देश की राजनीति लगातार गर्म है, बिहार में इस साल चुनाव होने हैं और बंगाल में अगले साल, एक तरफ बीजेपी वक्फ कानून के फायदे बता रही है, इसे मुसलमानों के हित में बता रही है वहीं विरोधी इसे मुसलमानों के खिलाफ बता रहे हैं। सबसे ज्यादा हंगामा बंगाल में मचा है क्योंकि वहां हुई हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई है। सबसे ज्यादा तनाव पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में है जहां लगातार वक्फ कानून को लेकर हिंसा हुई है। वैसे विरोध प्रदर्शन तो पूरे देश में हो रहा है लेकिन हिंसा सिर्फ बंगाल में हुई है। आज खबर ये भी आई है कि मुर्शिदाबाद से 500 हिंदू परिवार पलायन कर मालदा पहुंच गए हैं। इनका आरोप है कि उनके घर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है और उन्हें अपना घर छोड़कर भागना पड़ा है। हिंसा को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही है वहीं टीएमसी के नेता हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं। ममता सरकार के खिलाफ कोलकाता में बीजेपी प्रदर्शन कर रही है... बीजेपी के बड़े नेताओं ने पैदल मार्च निकाला है... हिंसा और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग भी की है...