¡Sorpréndeme!

Jamiat Ulema E Hind ने Waqf कानून को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर दी प्रतिक्रिया

2025-04-13 1 Dailymotion

दिल्ली: रविवार को दिल्ली में जमीयत उलेमा ए हिंद की बैठक हुई। इसके बारे में जानकारी देते हुए जमीयत उलेमा ए हिंद के सेक्रेटरी मौलाना नियाज़ फारुकी ने कहा कि अभी हमने प्रोटेस्ट के लिए तारीख और जगह तय नहीं की है। मेन बात यही है कि हम अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन करेंगे और अगर हमें प्रदर्शन से रोका जाएगा तो भी हम प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर कहा कि एक ही जगह हिंसा हुई और उसकी जिम्मेदारी सरकार की है। वहीं टीएमसी सांसद के बयान पर कहा कि अगर उन्होंने कोई बात कही है या किसी को भी सही नियम की जरूरत है। सही भाषा इस्तेमाल होनी चाहिए, आंखें निकालने का क्या मतलब है। किसी को इसका अधिकार नहीं है। इसके अलावा जमीयत उलेमा ए हिंद की जमीन वक्फ के अंतर्गत आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जो 123 संपत्तियां हैं लेकिन ये संपत्तियां जहां पर इस वक्त हम मौजूद हैं ये हमें सरकार ने अलॉट की है। ये हमें सरकार ने लीज पर दी है।

#JamiatUlemaEHind #MaulanaNiyazFarooqui #ProtestRights #MurshidabadViolence #TMCStatement #FreedomOfSpeech