¡Sorpréndeme!

Sanjana Sanghi ने रैंप पर अपनी अदाओं से लुटा फैंस का दिल  

2025-04-13 70 Dailymotion

मुंबई: बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में एक्ट्रेस संजना संघी ने रैंप वॉक किया, जहां उन्होंने एक खूबसूरत फ्लोरल लेहंगा कैरी किया था, जो कि मायाना रजनी ने डिज़ाइन किया था। संजना का यह लुक फ्रेंच वॉटरकलर पर बेस्ड है, जिसे डिजिटली प्रिंट करके बनाया गया है। संजना ने अपने रैंप वॉक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और अपनी अदाओं से सबका दिल लुटा लिया। संजना का यह लुक और उनका कॉन्फिडेंस रैंप पर देखने लायक था। उन्होंने साबित कर दिया कि वे एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक स्टाइलिश आइकन भी हैं।

#SanjanaSanghi #FashionWeek #RampWalk #ShowStopper #DesignerOutfit #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians